Sheikhpura News : नोटिस आया तो पता चला उनके नाम पर बैंक से लिया गया है ऋण, पीड़ित ने जनता दरबार में लगाया गुहार

शुक्रवार को अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 13 मामलें आयें। जिसमें अधिकांश मामलें जमीन संबंधी मामलें, ग्रह स्थल का दूसरा पर्चा बनाने, नल का जल ऑपरेटर का मानदेय भुगतान करने, सामुदायिक भवन का पुननिर्माण करने, तालाक का पैसा दिलाने हेतु, प्रताड़ित करने, ऋण की राशि गबन करने, भाई-भाई में बॅटबारा कराने, जमीन अतिक्रमण कर बेचने हेतु, जमीन पर खरीद-बिक्री पर रोक लगाने आदि संबंधित मामलें जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए।
बरबीघा प्रखंड के नसीबचक निवासी रामाश्रेय प्रसाद द्वारा बताया गया कि उनकी बहन अंजनी देवी के द्वारा अपने हिस्से से ज्यादा जमीन को बेचा जा रहा है, इसलिए उनके द्वारा जिला पदाधिकारी से जमीन बेचने पर रोक लगाने हेतु अनुरोध किया गया है। वही दीपक रजक फैजुलापुर निवासी द्वारा भी अपने भाई पर हिस्सा से ज्यादा जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है।
कसार निवासी रामचंद्र रविदास द्वारा बताया गया है कि घर बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराने को लेकर पर्चा दिलाने का अनुरोध किया गया है। बरबीघा निवासी कमला देवी द्वारा बताया गया कि उनके निजी जमीन पर किसी दूसरे दबंग व्यक्ति के द्वारा गिट्टी एवं बालू गिराकर जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है और उनलोगों के द्वारा उन्हें भगाया जा रहा है।
पिंडशरीफ निवासी रूबी कुमारी को उनके पति द्वारा तालाक के उपरांत दी जा रही राशि को उसके पिता एवं भाई द्वारा ले लिया गया है और उनके साथ मारपीट भी किया जाता है, इस हेतु जिला पदाधिकारी से राशि दिलाने हेतु अनुरोध किया गया। मालदह निवासी ग्रीस रविदास द्वारा बताया गया है कि मेरे नाम पर गलत तरीके से साइन कराकर दक्षिण बिहार बैंक शेखपुरा से 50 हजार रूपया निकाल लिया गया है और उनके पास ऋण की बकाया राशि चुकाने का नोटिस अभी आया है, इस हेतु जिला पदाधिकारी से ऋण माफ कराने हेतु अनुरोध किया है।
वही सुदर्शन कुमार द्वारा बताया गया है कि वे एक पम्प ऑपरेटर है, परंतु इसका मानदेय अभी तक उन्हें नहीं मिला है इस हेतु जिला पदाधिकारी से मानदेय दिलाने हेतु अनुरोध किया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।