Sheikhpura News : सर्वेक्षण कार्य का डीआरडीए निदेशक ने किया स्थलीय निरीक्षण

मंगलवार को डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार राजन द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु नए योग्य लाभुकों का चयन करने के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा आमजन से संवाद भी किया गया।
उन्होंने सभी लोगों को इस योजना अंतर्गत पात्र लाभुकों के पात्रता के बारे में भी जानकारी सभी को दिए। इससे पूर्व उनके द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड मुख्यालय मे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया, जिसमें उन्होंने सभी से योजना के लिए सकारात्मक सहयोग की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से योजना के तहत योग्य लाभुकों का चयन किया जा सकता है । योग्य लाभुकों को लाभ मिले ये सभी का उद्देश्य हो। इसके साथ ही उन्होंने सामस खुर्द, अंबारी, ओनामा इत्यादि पंचायतों में निर्मित होने वाले खेल मैदान की भी भौतिक जांच की तथा कई आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने सभी को शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण पूर्ण करने को कहा है। इसके साथ ही वहां सभी आवश्यक खेल सुविधाओं को भी उपलब्ध करने का निर्देश दिए।