शेखपुरा
Trending

पहाड़ी भूखंडों में जमा पानी से ग्रामीणों की बुझेगी प्यास 

खदान नंबर 5 में भंडारित पानी की मात्रा की जांच कराने का निर्देश दिया गया ताकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वहां से पानी उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही शेखपुरा जिला के संचालित प्रत्येक खदान संचालको से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कम से कम तीन-तीन बोरिंग आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की सुविधा हेतु कराना सुनिश्चित करेंगे।

बुधवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा जिला अंतर्गत वाजिदपुर कारे में संचालित तथा बंद खदान का औचक निरिक्षण किया गया। जिसमे समाहर्ता द्वारा बंद खदान नंबर 5 में भंडारित पानी की मात्रा की जांच कराने का निर्देश दिया गया ताकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वहां से पानी उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही शेखपुरा जिला के संचालित प्रत्येक खदान संचालको से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कम से कम तीन-तीन बोरिंग आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की सुविधा हेतु कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस क्रम में उनके द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए दो हाइवा ट्रक को ओवरलोडिंग खनिज लदे होने के कारण पकड़ा गया तथा उस पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी संचालित खदान को ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराने का आदेश जिला खनिज पदाधिकारी को दिया है तथा अनियमितता पाए जाने पर कठोर करवाई करने का आदेश भी उन्होंने दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!