श्री शिव मंदिर, कुसेड़ी में नयी न्यास समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू, आवेदन 15 जून से
प्रशासन ने सामाजिक रूप से सक्रिय, ईमानदार एवं मंदिर व्यवस्था में रुचि रखने वाले नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी की अपील की है, जिससे श्री शिव मंदिर की व्यवस्था अधिक सुचारू, पारदर्शी और जनहितकारी बन सके।

शेखपुरा जिले के कुसेड़ी गांव स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर (पंचवदन स्थान) की व्यवस्था में पारदर्शिता और जनसहभागिता लाने के उद्देश्य से मंदिर के लिए नई न्यास समिति का गठन किया जा रहा है।
इस संबंध में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, पटना द्वारा पत्रांक 3011, दिनांक 21 मार्च 2025 को जारी निर्देश तथा माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा सीडब्ल्यूजेसी संख्या 17322/2022 में दिनांक 23 जुलाई 2024 को पारित आदेश के आलोक में यह पहल की गई है।
इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा एक आम सूचना जारी कर नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
नई न्यास समिति के लिए योग्य नागरिकों से आवेदन पत्र 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक कार्यालय अवधि में जमा किए जा सकते हैं। इच्छुक आवेदक निबंधित डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं।
ये होंगे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- भारत का नागरिक होने का प्रमाण
- पुलिस अधीक्षक स्तर से निर्गत आचरण प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (जैसे: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि)
- आवासीय प्रमाण पत्र
- तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
📌 प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।