रामनवमी जुलूस पर ड्रोन से निगरानी, जुलूस के साथ एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन रहेंगे
प्रशासन ने कहा कि जुलूस समिति के स्वयंसेवकों से समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर जुलूस के साथ ध्वनि मापक यंत्र रहेगा। तेज आवाज में गाने बजाने पर रोक रहेगी। सभी थानों में रिजर्व पुलिस बल को हेलमेट और बॉडी वियर के साथ तैयार रहने का आदेश दिया गया है। बाइक पर पुलिस की क्यूआरटी टीम भी जुलूस के साथ चलेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 3 अप्रैल को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को जिले के विभिन्न प्रखंडों में रामनवमी का जुलूस निकलेगा। सभी दंडाधिकारियों को समय पर अपने-अपने स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी को जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने का आदेश दिया। जुलूस के आगे-पीछे और रास्ते में जगह-जगह ड्रोन और वीडियो कैमरे से निगरानी की जाएगी। जुलूस के साथ एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन रहेंगे। इसकी तैयारी करने का निर्देश भी दिया गया है।
एसपी ने समिति सदस्यों से अपील की कि कोई भी ऐसा गाना या नारा न लगाएं जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस अधीक्षक को 7 अप्रैल को जुलूस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। कटरा चौक से बुधौली तक जाने वाले जुलूस के दौरान बीच की गली को वन-वे ट्रैफिक के तहत संचालित किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर तीनमुहानी से जुलूस निकलेगा। यह कटरा चौक, बिचली गली, बुधौली होते हुए गिरिहिंडा चौक के हनुमान मंदिर तक शाम 6 बजे समाप्त होगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद थे।