मां वत्सला भवानी मेले का मंत्री ने किया उद्घाटन
मां वत्सला भवानी मेले का उद्घाटन बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी और पूर्व पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इसमें प्रसिद्ध कलाकार विजय चौहान और शिल्पी राज ने प्रस्तुति दी। इन्हें देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

अरियरी प्रखंड के फरपर गांव में आयोजित मां वत्सला भवानी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेले का उद्घाटन बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी और पूर्व पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए। भीड़ इतनी अधिक थी कि आयोजकों को संभालने में परेशानी हुई।
श्रद्धालुओं ने मां वत्सला भवानी मंदिर में पूजा कर मनोकामनाएं मांगी। यह मेला जिला स्तर पर आयोजित होता है। इसमें शेखपुरा के अलावा लखीसराय, जमुई, नवादा और पटना से भी श्रद्धालु पहुंचे।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इसमें प्रसिद्ध कलाकार विजय चौहान और शिल्पी राज ने प्रस्तुति दी। इन्हें देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन मंडली के मुख्य कर्ताधर्ता अरुण चौहान ने बताया कि मेले में लोगों ने जमकर मनोरंजन किया। तारा माची, ब्रेक डांस और झूले लगाए गए। तरह-तरह के व्यंजनों की दुकानें भी लगीं। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क शरबत और पानी की व्यवस्था की गई। सहायता के लिए भव्य स्टॉल लगाए गए। आयोजकों ने हर स्तर पर सक्रियता दिखाई।