
जिला अस्पताल शेखपुरा के डॉक्टर रविरंजन प्रसाद को फरवर और अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बाह्य रोगियों को सेवा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र मिला है। स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने पत्र जारी कर डॉक्टर रविरंजन को बधाई दी है।
पत्र में मंत्री ने लिखा कि अप्रैल महीने में आपने पूरे बिहार में सबसे अधिक बाह्य रोगियों को सेवा दी। यह आपके समर्पण और सेवाभाव का प्रमाण है। आपकी विशेषज्ञता और मेहनत से कई मरीजों को राहत और इलाज मिला। यह आपके कौशल और कर्मठता को दर्शाता है।