Sheikhpura News : बैंकों से ऋण लेकर नहीं चुकाने 9 बकायेदार गिरफ्तार

बैंकों से ऋण लेकर नहीं चुकाने एवं लंबी अवधि से फरार चल रहे ऋण धारकों के विरुद्ध जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को बरबीघा थाना द्वारा दो ऋण धारकों विनोद कुमार विमल एवं धर्मेंद्र कुमार, शेखोपुरसराय थाना द्वारा अजय शंकर शरण, हथियावां थाना द्वारा पुरुषोत्तम कुमार, शेखपुरा थाना द्वारा निरंकुश कुमार एवं केवटी थाना द्वारा चार ऋण धारको विनोद कुमार, रीता देवी, अमित कुमार एवं राम पदारथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उन्हें संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत भी किया गया।
इसी प्रकार तीन अन्य ऋण धारकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। जयरामपुर थाना द्वारा गिरफ्तार कर लाए गए गुड्डू कुमार को भूमि सुधार उप समाहर्ता न्यायालय द्वारा सुनवाई के दौरान 20000 रुपए जमा करने एवं अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई के दौरान ऋण धारक अशोक कुमार एवं हरीश हरेराम सिंह द्वारा क्रमशः ऋण की राशि 68000 रुपये एवं 94000 रूपये की राशि वापस कर दिया गया।
बताते चलें कि जिले में नीलाम पत्रवाद के तहत बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत कर राशि जमा करने हेतु पत्राचार किया जा रहा है एवं तय समय सीमा में राशि नहीं वापस करने पर गिरफ्तारी /कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई की जा रही है।