Sheikhpura News : पति ने ही पत्नी की गोली मारकर कर दिया था ह-त्या, अज्ञात पर लगाया था आरोप

11 जुलाई 2024 को शाम 07 बजे शेखपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखपुरा थाना अन्तर्गत पथलाफार गांव में आयोजित एक शादी समारोह में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक महिला धन्वंतरी देवी को गोली मार दी गयी है। जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान महिला धन्वंतरी देवी की मृत्यु हो गयी। इसके बाद मृतिका के पति गंगल यादव ने अज्ञात के विरुद्ध शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराया था।
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जब अनुसंधान प्रारंभ किया तो मामला अवैध संबंध का निकला। शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गंगल यादव का किसी अन्य महिला के साथ अवैध सम्बन्ध था, जिसको लेकर उसकी पति धन्वंतरी देवी के द्वारा अक्सर विरोध किया जाता था। जिसे रास्ते से हटाने के गांव में हो रही एक शादी समारोह की शाम मौका पाकर पिस्तौल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया था।
फरार चल रहा था मृतका के पति
गंगल यादव की पुलिस द्वारा उसकी सत्यता जाने लेने के पश्चात वह फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। 20 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिला कि पत्नी हत्या के आरोपी गंगल यादव शेखपुरा शहर के चांदनी चौक के पास घूम रहा है। जिसके पश्चात पुलिस ने छापेमारी कर गंगल यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।