जन आक्रोश चौपाल में गूंजा जनता का दर्द, कांग्रेस नेताओं ने सुनी आवाज
इस मौके पर हर घर झंडा अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों घरों पर पार्टी का झंडा फहराया। इस अभियान में महिलाओं, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पार्टी के प्रति एकजुटता दिखाई।

कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत पणयपुर, लक्ष्मीपुर एवं बेलाव गांव में जन आक्रोश चौपाल-संवाद सह हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनके स्थानीय मुद्दों को सुना और पार्टी की जनसरोकारों से जुड़ी नीतियों को साझा किया।
चौपाल में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, वरिष्ठ नेता त्रिशूलधारी सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू कुमार एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए और जनसमस्याओं पर चिंता जताई।
जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने किसानों की बदहाली, भ्रष्टाचार, पेयजल संकट, शिक्षा की गिरती स्थिति, बेरोजगारी, जर्जर सड़कें, बिजली कटौती और भूमि सर्वेक्षण में गड़बड़ियों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। इन सभी विषयों पर लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भूषण सिंह, मदन जी, बिपिन सिंह, भासो सिंह, कौशिक जी, पप्पू सिंह, धीरज कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सिंह, साकेत कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, परशुराम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही।