BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से योजनाओं का लिया फीडबैक, दिए कई निर्देश 

सोमवार को  जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रखंडों से विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में सर्वप्रथम जिले के सभी विभागों यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जीविका, विद्युत , आई॰सी॰डी॰एस॰, आपूर्ति, नगर एवं आवास विभाग, पी॰एच॰ई॰डी॰,श्रम विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्पाद विभाग, डी॰आर॰सी॰सी॰, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि के द्वारा संचालित योजनाएं की अधतन स्थिति की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अब तक चिन्हित की गई भूमि एवं भवन निर्माण हेतु अबतक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। जिसके तहत बताया गया कि वर्तमान में जिले में स्वीकृत 718 आँगनबाड़ी केन्द्रों में से 347 अपना एवं अन्य सरकारी भवनों में संचालित की जा रही है। विभाग द्वारा न्यूनतम 120 आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा 106 भूमि को सत्यापित कर उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है।

जिला पदाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी प्रकार की बेसिक सुविधा तथा शौचालय ,पानी , बिजली इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी के लिए चिन्हित भूमि के अतिक्रमण कर लेने की स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी को नोटिस देते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया।

गर्मी से पूर्व पेयजल की स्थिति सुधार लाने का निर्देश 
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा संचालित हर घर नल का जल योजना से शत-प्रतिशत घरों को आच्छादित करने को भी निर्देशित किया गया।  साथ ही नये वसावट वाले क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत नल जल का लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया।  सभी घरों में मानक अनुरूप जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है । सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों को नल जल  कनेक्शन  के आवेदन पर सभी लाभुकों को नियमानुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया।

जिले के विभिन्न पंचायतों में  खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित किये जा रहे खेल मैदान, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन की समीक्षा की गई तथा यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि गर्मी के महीने में पेयजल की आम जनों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु अभी से ही तैयारी शुरू कर लेने को कहा गया । साथ ही  भूजल स्तर में सुधार हेतु सार्वजनिक तालाबों/पोखरों/आहरों एवं पैन आदि के जीर्णोद्धार के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ सोख्ता निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश  
जिला पदाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन-शिकायत के मामलों को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करने, माननीय उच्च न्यायालय के लंबित सभी प्रकार के मामलों यथा-सी॰डब्लू॰जे॰सी॰, एम॰जे॰सी॰ एवं एल॰पी॰ए॰ आदि के मामलों को प्राथमिकता देते हुए ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का सर्वे कार्य ध्यानपूर्वक कराने को कहा गया । जिला पदाधिकारी महोदय ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी योग्य लाभुक छूटने न पाए इस बात का ख्याल रखा जाए। अनियमितता करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी ।

उन्होंने नीलाम पत्र वाद के मामलों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने  बड़े ऋण धारकों के विरुद्ध गिरफ्तारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। नीलाम पत्र वाद के शत प्रतिशत मामलों में नोटिस जारी करने एवं सप्ताह में दो तिथियां निर्धारित कर सुनवाई करते हुए वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही सभी नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी को गिरफ्तारी या अन्य कार्रवाई की विस्तृत जानकारी के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी कराने का निर्देश भी  दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *