Sheikhpura News : रालोमो नेता ने शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

शेखपुरा के स्टार क्रिकेट क्लब चकदीवान द्वारा आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र नाथ पटेल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक गौरव कुमार ने बताया कि यह जिला स्तरीय टूर्नामेंट का चौथा संस्करण है। इसमें 16 जिलों की टीम शामिल हुई है।
उद्घाटन मैच नवादा की वारसलीगंज और नालन्दा की बिहार शरीफ के बीच हुआ, जिसमें वारिसलीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र नाथ पटेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला, उनका उत्साहवर्धन किया और फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर जितेन्द्र नाथ पटेल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता समाज में सौहार्द कायम करती और युवाओं में एक साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा भी देती है। साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। राज्य सरकार द्वारा भी खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक गांव में एक खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है और प्रखंड स्तर पर एक स्टेडियम बनाना प्रस्तावित है.जिससे बिहार राज्य के बच्चे भी खेल में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा कर सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, बिपिन चौरसिया, प्रेम गुप्ता, पिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।