Sheikhpura News : 27 फरवरी को उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का आयोजन

उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के योजनान्तर्गत राज्य की द्वितीय राज्यभाषा उर्दू के विकास एवं प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार व मुशायरा का आयोजन 27 फरवरी को शाम 05 बजे से समाहरणालय मैदान में होने जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के उर्दू कवियों के द्वारा मुशायरा प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के नसीम साज, रफीक फुलपुरवी, निसा आरजू, पटना से वारिस इस्लामपुरी, झारखंड के मोईन गिरिडिहवी, औरंगाबाद से अंजुम आरा, कोलकाता से आलम आफाकी, परवेज अख्तर एवं स्थानीय कलाकार के रूप में मुस्तफा फिरदौसी एवं मुसी रजा द्वारा अपनी प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो.खिलाफत अंसारी के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में शेखपुरा विधायक विजय कुमार एवं बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अतिरिक्ति नगर परिषद शेखपुरा की अध्यक्षा रश्मि कुमारी, जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, डीडीसी संजय कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे।