Sheikhpura News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डाकघर के योजनाओं के बारे किया गया जागरूक

सोमवार को भारतीय डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों की तीन टोली द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जा रहा है। सोमवार को शेखपुरा मुख्य डाकघर के पास प्रस्तुत कराए गए नुक्कड़ नाटक में नवादा के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी तथा शेखपुरा के सहायक डाक अधीक्षक विकास सिंह भी शामिल हुए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
विभाग के अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन में आम लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर डाक विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ताकि लोग डाक विभाग की सभी योजनाओं को लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें। यह कार्यक्रम आगे भी चलाया जाएगा। नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकारों में प्रेमी प्रकाश, रंजना, करूणा, प्रियंका सहित कई लोग शामिल रहे।