BUSINESS
Sheikhpura News : शेखोपुरसराय में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शुरू

बुधवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से शेखोपुरसराय प्रखंड के 35 स्वयं सहायता समूह को मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण का शुभारंभ रोशन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार धीर, सामुदायिक वित्त प्रबंधक धीरेंद्र साहू, क्षेत्रीय समन्वयक रेणुका प्रसाद एवं आरसेटी के वरीय संकाय रघुवीर कुमार की उपस्थिति रही।

रघुवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी दीदी अच्छे से 10 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं इस रोजगार को शुरू करें। बहुत कम पूंजी पर अच्छा मुनाफा का यह रोजगार है, जिससे कि अपने परिवार का भरण पोषण में मदद मिले एवं आप खुद आत्मनिर्भर बने। उन्होंने यह भी बताया कि सभी दीदी एक खाता बैंक में जरूर रखें और अपना बचत अवश्य करें।