पीएम इंटर्नशिप योजना: टॉप कंपनियों में काम का मौका..जानें कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य है कि पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत इंटर्न को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर 05 इंटर्नशिप अवसरों के लिये आवेदन कर सकतें है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल http://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन कर सकतें है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य है कि पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत इंटर्न को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर 05 इंटर्नशिप अवसरों के लिये आवेदन कर सकतें है।
इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसमें कम से कम आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के वातावरण में व्यतीत करना होगा। इंटर्नशिप उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष तथा (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक) के बीच की होनी चाहिए, जो पूर्णकालिक रोजगार/शिक्षा से जुड़े हुए नहीं हो।
अभ्यर्थी को हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास होना चाहिए और आईटीआई॰/डिप्लोमा उतीर्ण हो अथवा बी॰ए॰, बी॰एस॰सी॰, बी॰ काॅम॰, बी॰सी॰ए॰, बी॰बी॰ए॰ तथा बी फाॅर्मा आदि डिग्री के पात्र हो। अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए 5000/-(पांच हजार) रूपये की मासिक सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने पर भागींदार कम्पनी द्वारा उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए state. bihar. gov. in/ पर भी देख सकतें है।