BUSINESSSHEIKHPURA

Sheikhpura News – अग्रणी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ; डीएम-एसपी ने किया उदघाटन

शुक्रवार को अग्रणी बैंक के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन जिलाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा उनका शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही भारत के विकास में बैंको की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। किसी भी परियोजना के साथ-साथ व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी उनके द्वारा पूंजी उपलब्ध कराई जाती है, जो विकास के लिए अहम है। सेकंड में इधर से उधर रकम को बिना गए भेजा जा सकता है। आज राष्ट्रीय बैंको के साथ प्राइवेट बैंक भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहे है। जिला में भी विभिन्न गतिविधियों के लिए बैंकिंग सेक्टर अहम भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन एवं विभिन्न बैंकों के बीच समन्वय की भूमिका में जिला लीड बैंक रहता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शेखपुरा जिला का लीड बैंक के रूप में कार्यरत केनरा बैंक अपनी भूमिका बहुत ही बेहतर ढंग से निभा रहा है। आज अग्रणी बैंक की नई कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मैं सभी बैंक कर्मियों को बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूँ अपनी नई पहचान के साथ यह कार्यालय आगे भी जिला के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा। जिला में वित्तीय साक्षरता की दिशा में पहल करते हुए इनके द्वारा पिछले 03 महीनों में सभी पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जो काबिले तारीफ है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ-साथ सभी बैंक कर्मियों को बधाई देते हुए आगे भी बेहतरीन समन्वय के साथ काम करने की उम्मीद जाहिर की।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड, निदेशक आरसेटी के साथ-साथ बैंकिंग सेक्टर से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं कर्मिगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *