राजद के होली मिलन समारोह में विधायक ने किया शिरकत, जमकर उड़े रंग गुलाल
होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए नवादा से सांस्कृतिक दल के टीमों को बुलाया गया था। जहां होली के गीत व संगीत से पूरा माहौल होलियाना रहा।

जिले के भगवती चौक मेहुस मोङ बाइपास में राजद की ओर से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन राजद के युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव के तरफ से किया गया है। जिसका उद्घाटन शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस दौरान विधायक ने लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी विधायक को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों के द्वारा जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए।
होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए नवादा से सांस्कृतिक दल के टीमों को बुलाया गया था। जहां होली के गीत व संगीत से पूरा माहौल होलियाना रहा। कलाकारों ने होली के साथ-साथ हिंदी व भोजपुरी गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। होली मिलन समारोह में जिले भर से आए कार्यकर्ताओं के लिए पुआ-पकवान की भी व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारगी का संदेश देने वाला त्यौहार है। इस त्यौहार में लोग अपने पुराने सभी गिले शिकवे दूर कर गले मिलते हैं। उन्होंने जिले भर के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव के तरफ से आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।