Sheikhpura News : बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की हुई आराधना, इमाम गजाली ने किया दर्शन

जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना की गयी। वहीं, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, विभिन्न पूजा समितियों के अलावा घरों में भी विद्यार्थियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा एवं फोटो स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की गयी और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर कई विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सरस्वती पूजा के त्यौहार को लेकर खासकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा। इस दौरान बच्चे सुबह से ही अपनी अपनी तैयारियों में जुटे रहें। छात्र-छात्राएं अपने अपने विद्यालय पहुंच पूजा समारोह के दौरान मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और फिर अपने अपने दोस्तों के साथ खेलकूद में जुटे रहें। इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भी खुशियां मनाई। सरस्वती पूजा की धमक सोशल साइट पर भी दिखी। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर लोगों ने एक-दूसरे को सरस्वती पूजा की बधाई दी।

इमाम ग़ज़ाली ने विभिन्न पंडालों में जाकर किया दर्शन
गंगा-जमुना की तहजीबी पेश करते हुए लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने विभिन्न पूजा-पंडालों में माँ सरस्वती का दर्शन कर आशीर्वाद माँगा। इस दौरान इमाम ग़ज़ाली के साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चों और युवाओं में होड़ मची रही।
वहीं, सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा ग्रामीण के साथ साथ शहर के कई क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई इस दौरान पिछले दो-तीन दिनों से ही तैयारियां जोर-शोर से जारी थी। इस दौरान कई शिक्षण संस्थानों, क्लबो एवं अन्य जगहों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। पूजा स्थलों व पंडालों को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है।