पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

इंडिया गठबंधन की जिला समिति में प्रभात अध्यक्ष मनोनीत

बैठक में 14 सदस्यीय जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। इसमें रामसागर यादव, रामप्रसाद महतो, प्रभात कुमार चंद्रवंशी, रौशन कुमार, बीरबल शर्मा, अरुण यादव, विजय कुमार विजय, कमलेश प्रसाद, गुलेश्वर यादव, शशि चौहान, अशोक कुमार आजाद आदि को सदस्य बनाया गया।

इंडिया गठबंधन की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सीपीआई कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रभात कुमार पांडेय को समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक की शुरुआत में पहलगाम के शहीदों, देश के सैनिकों और शेखपुरा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पांडेय व सीता मांझी को श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले और भीआईपी के कई नेता शामिल हुए। इनमें राजद के जिला अध्यक्ष, प्रधान महासचिव रामसागर यादव, रामप्रसाद महतो, रामनरेश महतो, जुडागी यादव, भीआईपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष शशि चौहान, अशोक कुमार आजाद, सीपीआई माले के कमलेश प्रसाद, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, गुलेश्वर यादव, विश्वनाथ प्रसाद, कैलाश दास और सीपीएम के राजेंद्र प्रसाद शामिल थे।

बैठक में पहलगाम की घटना पर चिंता जताई गई। देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया गया। मजदूरों की आम हड़ताल की तारीख 20 मई से बढ़ाकर 9 जुलाई कर दी गई।

आतंकवादियों से लड़ रहे सैनिकों पर की जा रही टिप्पणियों के विरोध और जिले की समस्याओं को लेकर 20 मई को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च शहर के प्रमुख रास्तों से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक जाएगा। वहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में जल्द ही प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!