शेखपुरा

Sheikhpura News : जिले में 4250 हाइपरटेंशन व 3190 डायबिटीज के है मरीज, निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है दवा 

गैर संचारी रोग अंतर्गत दल्लू चौक स्थित पैरामेडिकल संस्थान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ता का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को मिल रही है दवा    

जिसमें डॉ.नौशाद आलम ने बताया इस कार्यक्रम अंतर्गत डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को स्क्रीनिंग के पूर्व आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर फैमिली फोल्डर एवं अधिक उम्र की आयु के लोगों को CBAC फॉर्म भरकर का ग्रामीण क्षेत्रों में ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही नियमित जांच एवं फॉलो अप पर संबंधित दवा उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान समय में खानपान के बदलाव से डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन के मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

किया जा रहा है स्क्रीन जाँच

सीएचओ के द्वारा स्क्रीन एवं जांच किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के उपरांत उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉ.नौशाद आलम गैर संचारी रोग पदाधिकारी की माने तो वर्तमान में जिला में 4250 हाइपरटेंशन के मरीज एवं 3190 डायबिटीज के मरीज गैर संचारी रोग पोर्टल पर सीएचओ द्वारा पंजीकृत किया जा चुका है। 

पोर्टल पर हाइपरटेंशन के मरीज है पंजीकृत

प्रशिक्षण के उपरांत सभी सीएचओ एवं आशा द्वारा डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर नियमित जांच एवं दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में डॉ.नौशाद आलम, प्रभाष पांडेय एवं राज द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षक कराया जा रहा है।

Related Articles

One Comment

  1. I am really impressed with your writing abilities and also with the format to your weblog.
    Is that this a paid subject matter or did you customize it
    your self? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one nowadays.
    Madgicx!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!