SHEIKHPURASPORTS

Sheikhpura News : 02 मार्च को हेमन ट्राफी के लिए शेखपुरा का गया से होगा प्रथम मुकाबला, टीम की घोषणा

बिहार क्रिकेट एशोसियेशन द्वारा संचालित हेमन ट्राफी (सिनियर वर्ग) मगध जोन टूर्नामेंट के लिए शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा शुक्रवार को तीन दिवसीय ट्रायल कैम्प की समाप्ति के उपरांत कर दी गयी।

शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव एवं पूर्व अध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि बिहार रणजी खिलाड़ी नवाज खान को कप्तान तथा सोनू सिंह को उप कप्तान बनाया गया है। अन्य खिलाड़ियों में अमरजीत राय, मो. सत्तार, सूरज विजय, अनुराग रंजन, मंजीत यादव, प्रशांत कुमार, वीर अभिमन्यु, सचिन कुमार, हिमांशु कुमार, सेमी गेल सैम, दीपक राजा, रश्मिकान्त, विजेन्द्र विजेता, अंशु संतोष कुमार, आर्यन अमन एवं अंशु राज शामिल है।


टूर्नामेंट के सभी मैच एकंगरडीह (नालंदा) के मैदान में खेले जायेगें। सभी मैच 50-50 ओवरों के होगें। शेखपुरा का प्रथम मुकाबला गया से दो मार्च, द्वितीय मुकाबला नवादा से छः मार्च एवं तीसरा मुकाबला नालंदा से सात मार्च को खेला जायेगा। सभी मैच सफेद गेंद से खेला जायेगा। इस मौके पर शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों के लिए जर्सी भी लांच किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *