Sheikhpura News : रबी डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू, किसानों को होगा फायदा

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश पर रबी डिजिटल क्रॉप सर्वे 2024 का कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु कृषि विभाग द्वारा तेजी लाने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा शेखपुरा जिला में कुल 2,23,977 प्लॉटों का सर्वे विभाग के पंचायत स्तर पर कार्यरत कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के द्वारा सर्व का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कुल 63405 प्लॉटों का सर्वे का कार्य कर लिया गया शेष प्लॉट इस माह में सम्पन्न कर लिया जायेगा।

किसानों का होगा फायदा
उन्होंने डिजिटल क्रॉप कटिंग को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत डेटा तैयार होगा कि संबंधित खेसरा में घर बना हुआ है या तालाब है या फिर फसल लगी हुई है। इससे अधिकारी को यह जानकारी मिलेगी कि उनके क्षेत्र में किस समय कौन सी फसल उगाई जा सकती है। इसके आधार पर कृषि अधिकारी किसानों को सही फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और सामूहिक खेती करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित कर सकते हैं। किसान सलाहकार या कोऑर्डिनेटर के माध्यम से अनुमान के आधार पर फसलों का सर्वे करते थे, लेकिन अब जैसे-जैसे डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे ही विभाग ने डिजिटल सर्वे करने का निर्णय लिया है।
किस खेत मे कौन फसल लगी हुई है, मिलेगी जानकारी
जिला कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जब फसल क्षति होती है, तो उस स्थिति में ऑनलाइन डेटा इकट्ठा करने के लिए डिजिटल सर्वे का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त की जाएगी कि संबंधित खेत में कौन सी फसल कितने कट्ठे में लगी है। किसान को कोई दस्तावेज़ देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन जो सर्वे टीम खेतों पर जाएगी, उन्हें किसान का सहयोग करना होगा और खेत में खड़े होकर फोटो खिंचवाना होगा। इसे डिजिटल सर्वे रिपोर्ट में शामिल की जाएगी। साथ ही किसान को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सर्वे टीम उनकी फसलों का सही तरीके से डेटा एंट्री कर रहा है या नहीं। सही डेटा इंट्री से फसल क्षति के दौरान सही रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलेगी और भविष्य में किसानों को अनुदान का लाभ लेने में कोई परेशानी ना हो।