Sheikhpura News : पेपरलेस जमीन के दस्तावेजों के निबंधन के विरोध में कातिब ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

बिहार में दस्तावेज नवीस संघ ने पेपरलेस निबंधन के सरकारी आदेश को काला अध्यादेश बताते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध किया है। संघ का कहना है कि इससे पूरे बिहार 80 हज़ार कातिब और उनके सहयोगियों की नौकरियां खतरे में हैं।.बता दें कि शेखपुरा जिला में कुल 66 कातिब लाइसेंसी है।

कातिब और उनके सहयोगियों को बेरोजगार करने की रची जा रही है साजिश
पेपरलेस निबंधन के सरकारी फरमान को काला अध्यादेश बताते हुए बिहार में दस्तावेज नवीस संघ शाखा शेखपुरा के कातिबों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। कातिब संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि एक ओर सरकार रोजगार देने की बात कहती है, तो दूसरी ओर कातिब और उनके सहयोगियों को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है।
पूरे बिहार 80 हजार से अधिक कातिब का छिन जाएगा रोजगार
काला बिल्ला लगाकर काम करने वाले दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, वीरेंद्र पांडेय, सज्जन सिंह, दीनानाथ सिन्हा, मनोज सिंह, निवास कुमार सिंह आदि ने कहा कि सरकारी अध्यादेश काला पानी की सजा की तरह है। पेपरलेस निबंधन लागू हुआ, तो पूरे बिहार 80 हजार से अधिक कातिब का रोजगार छिन जाएगा।