BUSINESSSHEIKHPURA

Sheikhpura News : बस-टेम्पो स्टैंड के लिए प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण 

मंगलवार को बरबीघा नगर परिषद के अध्यक्ष सोनू कुमार के द्वारा बस स्टैंड, टैक्सी-मैक्सी टेम्पो स्टैंड, गोपालबाद बस स्टैड, गौशाला स्टैंड के लिए प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही गोपाल बाद रोड स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी, पूर्व चेयरमैन व वार्ड पार्षद रौशन कुमार, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य विकास कुमार के साथ-साथ नगर परिषद के बड़ा बाबू नागेंद्र कुमार, लेखापाल शशि कुमार सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

जानकारी देते हुए रौशन कुमार ने कहा कि जिस-जिस स्थानों पर बस स्टैड संचालित हो रहा था, उसका लीज समाप्त हो चुका है। जिसको लेकर निविदा निकाली गई थी, जिन लोगों ने निविदा डाला है, उनलोगों की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके बाद जमीन मालिक से करार किया जाएगा। तत्पश्चात उक्त जमीन पर वाहनों का ठहराव सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। साथ ही अगले साल सैरात का बंदोबस्ती समय पर होगा। उन्होंने कहा कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *