
जिला उद्योग केन्द्र में बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत लभार्थियों की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए “हेल्प डेस्क” बनाया गया है।
जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल 221 चयनित लभार्थियों में से 190 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया है। शेष इच्छुक लाभुक प्रशिक्षण के लिए हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर आवेदन दे सकते हैं। लघु उद्यमी योजना के सभी लाभुकों के लिए जिन्हें किसी प्रकार की समस्या हो (यथा-ऑन लाइन बिल अपलोड करना, ऑनलाइन भुगतान करना, मशीन क्रय करने संबंधी समस्या आदि) तो जिला उद्योग केन्द्र शेखपुरा में स्थापित “हेल्प डेस्क” से संपर्क किया जा सकता है।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों में से अभी तक कुल 143 लाभुकों द्वारा योजना के पोर्टल पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र अपलोड किया गया है। शेष लाभुक हेल्प डेस्क का सहयोग प्राप्त कर निर्धारित तिथि 15 जनवरी 2025 तक उपयोगिता प्रमाण-पत्र अपलोड कर सकते है।