बिजनेसशेखपुरा

Sheikhpura News : हाईटेक सुविधा उपलब्ध करा रही है डाकघर, समीक्षा बैठक में खाता खोलने पर दिया बल

प्रत्येक परिवार का खाता डाकघर में हो, इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। ताकि विभागीय कर्मी इस अभियान को समय पर पूर कर सकें। सोमवार को नवादा प्रमण्डल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी तथा शेखपुरा के सहायक डाक अधीक्षक विकास सिंह ने इसकी समीक्षा की।

सभी शाखा के डाककर्मियों ने लिया भाग

मुख्य डाकघर के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले भर के शाखा डाक कर्मियों को बुलाया गया था। बैठक में डाक अधीक्षक नीरज चौधरी ने कहा कि बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार का संकल्प है कि प्रत्येक परिवार का खाता डाकघर में हो, जिससे विभाग के बदलते हाईटेक सुविधाओं का लाभ सीधे आम लोगों को उपलब्ध हो सके।

खाता खोलने में दिलचस्पी नही दिखाने पर होगी कार्रवाई

इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक विकास सिंह ने कहा कि शाखा कर्मियों को सुकन्या खाता के साथ-साथ सभी प्रकार के खाताओं को खोलने में दिलचस्पी दिखानी होगी, इसमें किसी भी कीमत पर कोताही वर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होनें कहा कि डाक विभाग आम लोगों के लिए अन्य बैकों से भी ज्यादा सुविधाएं हर घर तक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्वता के साथ काम कर रही है। ऐसे में शाखा कर्मियों की भी पूर्ण जबावदेही बनती है कि पूरी तत्परता के साथ विभाग की योजनाओं से हर लोगों को जोड़ सकें। तभी बिहार के चीफ पीएमजी अनिल कुमार का संकल्प पूरा हो सकेगा।

समीक्षा बैठक में इन लोगों की रही मौजूदगी

समीक्षा बैठक में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर राहुल रंजन, शेखपुरा मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर विनोद शंकर, ओवरसियर प्रमोद कुमार, शाखा डाकपालों में अजय कुमार, गोपाल कुमार, पंकज कुमार, रामाकान्त मालाकार, कंचन कुमार, कुन्दन कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!