SHEIKHPURA
Sheikhpura News : कल अरियरी व कटारी फीडर का बिजली रहेगी गुल

27 दिसम्बर को शीतकालीन रखरखाव के कारण 33 के.वी अरियरी और कटारी फीडर की विद्युत आपूर्ति 2-2 घंटे के लिए 132/33 के.वी ग्रिड उपकेंद्र शेखपुरा से बंद रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि अरियरी फीडर के 33 केवी का शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30बजे तक बंद रहेगी। जबकि कटारी फीडर के 33 के.वी दोपहर 02:30 बजे से संध्या 04:30 बजे तक बंद रहेगा।
उन्होंने कहा कि रखरखाव का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पूर्व की तरह विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान सहायक कार्यपालक अभियंता ने दोनों फीडरों के घरेलू उपभोक्ताओं से जरूरी कार्य बिजली कटने से पहले निपटा लेने की अपील की है।