POLITICALSHEIKHPURA
Sheikhpura News : माया फाउंडेशन ने गरीब व जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरित

सोमवार को माया फाउंडेशन के दौरान सैकड़ों निसहाय एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन जयरामपुर मोड़ स्थित भारत गैस एजेंसी के पास किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी त्रिशूलधारी सिंह भी शामिल हुए। जिनके द्वारा सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के अपने हाथों से बीच कंबल का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि त्रिशूलधारी सिंह ने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है, जब वह गरीब और असहायों की मदद करता है। ऐसे कार्यों से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आता है। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष रौशन कुमार, तेउस पंचायत के पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।