Sheikhpura News : सिरारी में विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

रविवार को सिरारी गांव में बिजली के खंभे में प्रवाहित हो रही करंट की चपेट में आने से 45 साल की बबीता देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका सिरारी गांव निवासी फुलचुन सिंह की पत्नी थी। बबीता देवी जब घर से बाहर किसी काम से निकली थी, इसी दौरान गली में स्थित बिजली के खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतका के पति बैंगलोर में आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे और वह पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। बबीता देवी अपने पीछे बीमार पति के अलावा दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गई है।