Sheikhpura News : जिले में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह, डीएम ने परेड मैदान में किया झंडोतोलन

76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परेड ग्राउंड में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली गई।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी, अध्यक्षा जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला सिंह के साथ संयुक्त रूप से गुब्बारा छोड़कर सांकेतिक रूप से देश को विकास के नई ऊंचाईयों पर के जाने के संकल्प एवं प्रतिबद्धता को प्रकट किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को प्रथम, जीविका को द्वितीय एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं महिला विकास निगम द्वारा प्रस्तुत झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

परेड में समाहरणालय पुलिस बल को प्रथम, डीएपी को द्वितीय एवं नवोदय विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं एवं परेड ग्राउड में उपस्थित जिले की सभी जनता का स्वागत करते हुए 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।

“राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस पहल करते हुए जिले के पंचायतों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर करने हेतु पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे पंचायत स्तर पर सरकार की विभिन्न सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जा सके। जिलान्तर्गत कुल 49 पंचायतों में से 08 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं 06 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं। सात निश्चय योजना अंतर्गत गाँवों में मूलभूत सुविधाओं यथा- नल का जल, पक्की नली, गली आदि का निर्माण किया जा रहा है।”

ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, आवास निर्माण, पौधारोपण, भूजल संचयन एवं शेखपुरा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने पर कार्य किया जा रहा है। मनरेगा अतर्गत 102 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्र्तगत 21,081 लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 48 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है जो “वेस्ट से बेस्ट” सिद्धांतों पर कार्य करेगा।

राजस्व विभाग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में उत्कृष्टता का परिणाम हैं कि पूरे बिहार में शेखपुरा अब राजस्व विभाग की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर है। अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत सर्वे उपरांत कुल 348 भूमिहीन परिवारों को वास योग्य भूमि का पर्चा वितरित किया गया है। ग्राम पंचायतों में सर्वांगीण विकास की अवधारणा के मद्देनजर जिले के 45 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण के साथ खेल क्लब की भी स्थापना की जा रही है। आत्मा कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के उन्मुखीकरण करते हुए 400 से अधिक किसानों को राज्य के अंदर एवं बाहर उन्नत कृषि के गुर का प्रशिक्षण दिलाया गया है।

‘‘स्वस्थ शेखपुरा, खुशहाल शेखपुरा’’ की दिशा में काम करते हुए जिला के दो लाख सैंतीस हजार चार सौ बतीस (2,37,432) लोगो को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया गया है। 104 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों मे उच्च गुणवत्ता की चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराई जा रही है। जीविका के द्वारा आर्थिक न्याय के सिद्धान्त पर कार्य करते हुए जीविका समूह के माध्यम से जिले में 74,908 परिवार की महिलाओं को जोड़ा गया है, जो कृषि, पशुपालन, व्यवसाय इत्यादि के माध्यम से बिहार के आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक बदलाव के नए क्रांति का आह्वान कर रही है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत निर्वाचक सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 2465 नए मतदाताओं से आगामी आमचुनाव अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गई।

जिले में विगत दिनों अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों इत्यादि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज सम्मानित होने वाले में जिला उद्योग महाप्रबंधक सुजात, अंचल अधिकारी घाटकुसुंभा विश्वास आनन्द,गौरव कुमार अंचल अधिकारी शेखोंपुरसराय, सुनील कुमार,लिपिक,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय इत्यादि शामिल रहे।

इस अवसर पर अध्यक्षा जिला परिषद्, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, जिला जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

जिला पदाधिकारी सहित जिले एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण की उपस्थिति में जिले के पंचायत सरकार भवनों एवं महादलित टोलों में भी राष्ट्रीय झंडोतोलन का कार्य सम्पन्न कराया गया।