शेखपुरा
Trending
लापता बच्ची स्टेशन के पास मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपी
शेखपुरा पुलिस ने लापता बच्ची को मटोखर रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची की पहचान डीह गांव निवासी चंदन कुमार की बेटी रिशु कुमारी के रूप में हुई है।

शेखपुरा पुलिस ने 12 साल की लापता बच्ची को मटोखर रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची की पहचान डीह गांव निवासी चंदन कुमार की बेटी रिशु कुमारी के रूप में हुई है। रिशु के मामा ने शाम 5 बजे शेखपुरा थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की। सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई में पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित ढूंढ निकाला। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को परिजनों को सौंपा गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों और स्थानीय लोगों ने सराहना की।