शेखपुरा
रक्तदान शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने किया रक्तदान
शिविर में डॉ. अभिषेक कुमार पाण्डेय, राजन कुमार वर्मा, प्रो. अंजनी कुमार, कुमार गौरव, सीसी कैडेट सूरज कुमार और सदानंद कुमार ने रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया।

रामाधीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. दिवाकर कुमार ने किया। उन्होंने कहा, रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिलती है। यह सबसे बड़ा पुण्य है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नवलता ने कहा, रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि इससे मानवता की सेवा होती है। उन्होंने कहा, सेवा परमो धर्मः को अपनाकर सभी को सेवा भाव से जुड़ना चाहिए।
शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. अभिषेक कुमार पाण्डेय, राजन कुमार वर्मा, प्रो. अंजनी कुमार, कुमार गौरव, सीसी कैडेट सूरज कुमार और सदानंद कुमार ने रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया।