20 मई को शेखपुरा में लगेगा रोजगार मेला
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से मेला में भाग लेने की अपील की है। साथ ही सभी से अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की गई है।

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय शेखपुरा की ओर से 20 मई 2025 को एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा के मैदान में लगेगा। इसमें लगभग 25 निजी और स्थानीय नियोजक भाग लेंगे।
मेला में 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीए, बीएड, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, आईटीआई, केवाईपी, डिप्लोमा और अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। अभ्यर्थी इन स्टॉलों से सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ ले सकेंगे।
मेला में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय जाकर निबंधन करा सकते हैं। वे चाहें तो स्वयं www.ncs.gov.in पर भी निबंधन कर सकते हैं। यह मेला पूरी तरह निःशुल्क है। जिला नियोजनालय इसमें सेवा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।