BiharPOLITICALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : प्रगति यात्रा से पहले NDA में रार; लोजपा-बीजेपी एक साथ, जदयू पड़ी अलग-थलग

06 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश शेखपुरा के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत गगौर गांव आएंगे। इससे पहले में NDA में रार छिड़ गई है। प्रगति यात्रा को लेकर जहां लोजपा-बीजेपी एक साथ हो गई है। वहीं, जदयू अलग-थलग पड़ गई है। हालांकि गगौर गांव में जदयू का कैंपन चल रहा है और लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। वहीं, लोजपा-बीजेपी के एक साथ आने से जिले में राजनीतिक चर्चा तेज़ हो गई है।

मंगलवार को प्रगति यात्रा को लेकर की गई तैयारी का जायजा लेने लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली एवं बीजेपी की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती दोनों एक साथ गगौर गांव पहुंचे। जहां उपस्थित रहे जिलाधिकारी आरिफ अहसन से तैयारियां की जानकारी प्राप्त किए। मंगलवार को जायजा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा स्थल समेत विद्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन आदि का भ्रमण किए।

भ्रमण के दौरान इमाम ग़ज़ाली ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं और इस यात्रा को लेकर 06 फरवरी को घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव पहुंचेंगे। जहां वे प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्यों का ग्रामीणों से जनसंवाद के माध्यम से फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि 20 वर्षों में बिहार में कितना विकास हो पाया है मुख्यमंत्री इसको लेकर ग्रामीणों से मिलेंगे और उनसे विकास को लेकर जानकारी लेंगे तथा कितना विकास हो पाया है और क्या कमियां रह गई है।

इस पर भी वे ग्रामीणों से जानना चाहेंगे तथा उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान उन्हें जो कमियां महसूस होगी, उसे वह हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे। इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि प्रगति यात्रा को लेकर पूरी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर गगौर गांव में उत्सवी माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर लोगों में जहां उत्साह है वही मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातें रखने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *