
जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष शांतनु जी का आज चेवाड़ा चौक पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
इस स्वागत समारोह में जन सुराज के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा प्रभारी इमाम राजी, संयोजक सदस्य रामप्रवेश यादव, युवा ब्रिगेड संयोजक अब्दु हाय, युवा नेता मो.कयूम, जिला उपाध्यक्ष सुभाष महतो, अभय मंगलम नालंदा प्रमंडल युवा संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।
चेवाड़ा से करीब 50 गाड़ियों के भव्य काफिले के साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष को शेखपुरा जिला कार्यालय लाया गया, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। सभा में आम जनता के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और संगठन को मज़बूत करने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
सभा को संबोधित करते हुए शांतनु जी ने कहा कि “बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की प्रेरणा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। सभा के अंत में सभी ने एकजुटता के साथ जन सुराज को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।