विस में विधायक ने उठाया मुद्दा तो जिले में चापाकलों की जांच कर मरम्मत शुरू
जिन घरों में नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंच रहा, या चापाकल ख़राब है कोई भी व्यक्ति कार्यालय के कंट्रोल सेल के नंबर 06341-223262 पर सूचना दे सकते है।

विधानसभा में गुरुवार को शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने जिले में 500 से ज्यादा बंद पड़े चापाकलों का मुद्दा उठाया। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत लगे चापाकलों और नल जल योजना की जांच शुरू हो गई है।
डीएम ने प्रखंड स्तर पर जांच दल बनाया है। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी शामिल हैं। जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला परिषद और जिला योजना कार्यालय द्वारा लगाए गए चापाकलों की भी जांच होगी। जिला पदाधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर सभी खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का आदेश दिया है।
जिन घरों में नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंच रहा, वहां जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय को दिया गया है। जिला स्तर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में कंट्रोल सेल बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में फोन कर खराब चापाकल की सूचना दे सकता है। कंट्रोल सेल का नंबर 06341-223262 है।