Sheikhpura News – शब ए बारात पर दरगाह में जाकर लोजपा नेता ने की चादरपोशी

शब-ए-बारात का त्योहार इस्लाम के अहम त्योहारों में से एक हैं। इस दिन लोग रात में जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस मौके पर लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने देर रात चेवाड़ा नगर पंचायत स्थित हजरत शहंशाह रहमतुल्लाह एलए के दरगाह में जाकर चादरपोशी की। साथ ही अल्लाह का इबादत भी किया।

इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि शब-ए-बारात इस्लामिक माह शाबान जो की इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार आठवां महीना है। इसकी 14 तारीख की रात, शब ए बारात कहलाती है। जिसका मतलब होता है जहन्नुम से आजाद करना। इस दिन लोगों में उत्साह देखने को मिलता है। घरों में पकवान बनते हैं और पूरी रात अल्लाह की इबादत की जाती है।
उन्होंने कहा कि अल्लाह से इबादत कर देश-प्रदेश-जिला और गांव में चैन की दुआ मांगा है। शब-ए-बारात पर जिले के विभिन्न दरगाहों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देर रात अल्लाह का इबादत किया।