SHEIKHPURA NEWS : स्ट्रांग रूम में आग लगने से मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां व दस्तावेज जलकर राख; पुलिस को भी नहीं लगी भनक

शेखपुरा के बरबीघा शहर के मिशन थाना के समीप आदर्श टाउन हाई स्कूल में आग लगने से स्कूल का कार्यालय कक्ष पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना में मैट्रिक परीक्षा की सादी कॉपियां, OMR शीट, परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी और छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर राख गया है। साथ ही कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और पंखे भी जल गये। देर रात घटित हुई इस घटना की भनक स्थानीय थाना को भी नही लग सका।
गुरूवार की सुबह स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी तो इसकी सूचना थाना व हाई स्कूल के प्राचार्य को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। हाई स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। हालांकि इस घटना में मैट्रिक परीक्षा की सादी कॉपियां, OMR शीट, परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी, छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और पंखे आदि भी जलकर राख गया है। मौके पर मौजूद पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।