SHEIKHPURA
Sheikhpura News : मंडलकारा में बंद कैदियों का एचआईवी किया गया, सभी नगेटिव मिले

सोमवार को मंडल कारा शेखपुरा के प्रांगण में परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा के आदेशानुसार एक टीम गठित कर अधीक्षक लाल बाबू राय के अध्यक्षता में 148 वंदियों का काउंसलिंग एचआईवी एवं सिफलिस जांच किया गया।
जिसमें सभी वंदियों का जांच नगेटिव पाया गया। मौके पर उपाधीक्षक अभिनानंदन कुमार, एमओ डॉ.नन्दलाल चौधरी, एसटीडी परामर्शी आनंद कुमार, प्रयोगशाला प्रावैधिक दीपक कुमार, एसटीएस रौशन कुमार एवं सुनीता कुमारी की उपस्थिति रही।