शेखपुरा
Trending

जनता दरबार में 15 शिकायतें, जमीन विवाद और मारपीट के मामले प्रमुख

जनता दरबार में कुल 15 आवेदन आए। इनमें जान से मारने की धमकी, जॉब कार्ड में सुधार, पति द्वारा पत्नी से मारपीट, जमीन अतिक्रमण, वंशावली बनाने, नाली के पानी की निकासी, चापाकल मरम्मत, पोषाक और साइकिल योजना, रेलवे मुआवजा और छात्रवृत्ति से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में “जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दरबार में कुल 15 आवेदन आए। इनमें जान से मारने की धमकी, जॉब कार्ड में सुधार, पति द्वारा पत्नी से मारपीट, जमीन अतिक्रमण, वंशावली बनाने, नाली के पानी की निकासी, चापाकल मरम्मत, पोषाक और साइकिल योजना, रेलवे मुआवजा और छात्रवृत्ति से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं।

अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद की मधुमिता कुमारी ने बताया कि अरियरी थाना कांड संख्या 42/2025, दिनांक 16 मार्च 2025 के नामजद अभियुक्त शंकर यादव, दीपक यादव, सोनू यादव, मंटू यादव आदि ने गाली-गलौज और मारपीट की। गांव से बाहर करने की धमकी दी। बहादुरपुर के सरोज कुमार ने बताया कि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर पंजी अपलोड नहीं होने से अंचलाधिकारी ने आवेदन रिवर्ट कर दिया। सुधार की मांग की गई।

ग्राम माफो की रूणा देवी ने बताया कि जॉब कार्ड में आधार संख्या गलत अपलोड हो गई है। सही आधार अपलोड कराने की मांग की। सतविगही की मंजू देवी ने बताया कि पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। ओनमा की संगीता देवी ने बताया कि राजेन्द्र सिंह ने उनकी 33 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है। मुक्त कराने की मांग की।

वाजिदपुर के गणेश चौधरी ने वंशावली शीघ्र बनवाने की मांग की। खलीलचक के संतोष कुमार ने बताया कि अजव यादव, बुटू यादव और श्रवण यादव ने गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा कर लिया है। नाली का पानी गिराने नहीं दे रहे। ईटहरा के आशीष कुमार ने बताया कि खतियानी जमीन को बंदोबस्त कार्यालय के कर्मी ने किसी और के नाम चढ़ा दिया है।

कैथवां की स्वीटी कुमारी ने गांव में पीने के पानी और नाली निकासी की मांग की। कोयरीबीघा की नमिता कुमारी ने बताया कि रेलवे ने उनकी जमीन अधिग्रहण की, पर मुआवजा नहीं मिला। फतेहपुर के रामप्रवेश यादव ने बताया कि उनका बच्चा चोढ़दरगाह मध्य विद्यालय में अष्टम वर्ग में पढ़ता है। छात्रवृत्ति और पोषाक की राशि नहीं मिली।

अवगिल के कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!