शेखपुरा
Trending

इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

जिला पदाधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से बातचीत की। सभी से उनका नाम, स्कूल और भविष्य में बनने की इच्छा के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि सभी छात्र एक लक्ष्य तय करें और पूरी मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पढ़ाई में किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो जिला प्रशासन साथ रहेगा।

जिला पदाधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से बातचीत की। सभी से उनका नाम, स्कूल और भविष्य में बनने की इच्छा के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि सभी छात्र एक लक्ष्य तय करें और पूरी मेहनत से पढ़ाई करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पढ़ाई में किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो जिला प्रशासन साथ रहेगा।

इंटरमीडिएट कला संकाय में रामाधीन महाविद्यालय के बिट्टू कुमार और उत्क्रमित हाई सेकेंडरी विद्यालय केवटीडीह की रानी कुमारी ने 89.20 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया। एसकेआर कॉलेज बरबीघा की अदिति कुमारी ने 88.60 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और सीसे हाई स्कूल बरबीघा की तनुजा कुमारी ने 88.40 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

कॉमर्स संकाय में एमएमजी हाई स्कूल शेखपुरा की मिस्टी रानी ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। सीएनबी कॉलेज हथियावां की पल्लवी सिंह ने 87.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और सीसे हाई स्कूल बरबीघा की शबिहा खातून ने 86 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय में एमजीए हाई स्कूल बभनबीघा की यानवी ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। एचएस नीमी के समीर कुमार, यूएचएस चोरदरगाह के सत्यम कुमार और इस्लामिया हाई सेकेंडरी स्कूल शेखपुरा के मोहित कुमार ने 91 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। एचएस ससबहना की प्रतिमा कुमारी ने 90.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पाया।

मैट्रिक परीक्षा में हाई स्कूल बरबीघा के संकेत कुमार ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान पाया। राज्य स्तर पर उन्हें चौथा स्थान मिला। सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल ओठवां की निशा कुमारी और आरएन झा हायर सेकेंडरी वर्मा कॉलेज बरबीघा के धरनीधर ने 97 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल बरबीघा के आयुष रंजन और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकन्द्ररा के प्रवीण कुमार ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया।

डीएम ने सभी टॉपर्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!