लखीसराय
Trending
इंदुपुर में सड़क दुर्घटना: बाइक और हाईवा की टक्कर में दो युवक घायल
घायलों को तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे में उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लखीसराय। बड़हिया एनएच-80 पर शुक्रवार को इंदुपुर के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पल्सर बाइक और हाईवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी मुकेश कुमार और नवनीत कुमार के रूप में हुई है, जो किसी परिजन की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक सवार एक पिकअप वाहन को ओवरटेक कर रहे थे और सामने से तेज गति से आ रही हाईवा से टकरा गए। गनीमत रही कि हाईवा चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
रिपोर्ट – मुरारी कुमार