
परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे जिला सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को सदर अस्पताल में चालकों का निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा दर्जनो चालको का शिविर में नेत्र जांच किया गया। साथ ही उचित परामर्श और इलाज कराने को कहा। इस अवसर पर परिवहन पदाधिकारी अलोक कुमार रॉय ने कहा कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत रोडवेज परिचालक ऑटो व रिक्शा मोटर साईकिल वाहन चालक को वाहन चलाते वक्त मोबाईल ओर एयर फोन का उपयोग कदापि नही करने और रास्ते में चलते समय दाहिने और बायां ओर देखकर चले। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन नही चलाये और किसी भी प्रकार का नशा न करे।

उन्होंने कहा कि आप स्वयं व अपने परिवार और दूसरों का भी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी सही से होनी चाहिये। इससे दुर्घटना कम होगी। स्पीड ब्रेकर, ओवर ब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग आदि स्थानों में वाहन की गति नियंत्रित रखे। गलत क्रॉसिंग से दुर्घटना होने की संभावना होती है। सर्दियों में धुंध के दौरान वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और फॉग लाइट व लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। हमेशा अपने वाहन और दूसरे वाहन के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया कि नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी चालकों का नेत्र जांच एवं उनकी समस्या का समाधान भी किया गया।
I’m extremely impressed with your writing skills and also with the structure for your blog.
Is this a paid subject matter or did you modify it your self?
Either way keep up the excellent high quality writing, it is
uncommon to see a great weblog like this one
these days. LinkedIN Scraping!