Sheikhpura News : एनीमिया मुक्त शिविर में 171 लाभार्थियों को जांच कर दी गई दवा

शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत T3 शिविर किसान भवन ग्राम पांची में आयोजन किया गया। जिसमें आमजनों को हीमोग्लोबिन का जांच किया गया एवं आयरन फोलिक एसिड टैबलेट वितरण एवं आयरन प्रोटीन और विटामिन सी से युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन और स्वस्थ जीवन शैली के उपयोग पर लाभार्थियों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

उक्त शिविर कुल 171 लाभार्थियों को हीमोग्लोबिन की जांच की गई एवं जिन महिलाओ को हीमोग्लोबिन कम पाया गया, उन्हें आयरन शुक्रोज देने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। साथ ही साथ बीपी शुगर की जांच एवं दवाइयां वितरण किया गया। उक्त शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा डाॅ. शंभूशरण पांडे. चिकित्सा पदाधिकारी, मनीष कुमार फार्मासिस्ट, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सुधा कुमारी, रीता कुमारी, रंजना कुमारी, कुसुम कुमारी एएनएम उपस्थित थे।