क्राइमशेखपुरा

Sheikhpura News : ससुराल जा रहे युवक को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, हुई मौ/त

शेखपुरा में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है। युवक की पहचान शहर के बुधौली मोहल्ले निवासी सुरेश यादव के पुत्र सुबोध यादव के रूप में की गई है। घटना शनिवार की देर शाम को घटित हुई है, जब युवक अपने ससुराल सदर प्रखंड अंतर्गत मटोखर गांव जा रहे थे। जहां पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गांव के स्कूल के समीप घेरकर उसे गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में ग्रामीणों के सहयोग से मृतक को सदर अस्पताल लाया है। सभी आपस मे रिश्तेदार बताये जा रहे है।

पुराने विवाद में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मृतक की पत्नी नीलम देवी ने पत्रकारों को बताया कि एक साल पूर्व प्याज उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में उसके रिश्तेदार सैना यादव, संजीत यादव, नीतीश कुमार, जोगन यादव, राजो यादव आदि लोगों ने मारपीट कर पैर तोड़ दिया था। उस दरमियान उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दिया था। जिसके बाद स ही उक्त सभी लोग मौका की तलाश में थे और आज घटना का अंजाम दिया है।

पूर्व में बेटे को आरोपी ने छत से दिया था फें

मृतक की पत्नी ने कहा कि उसका भाई नही है और वह दो बहन है। उसके पिता की मौत के पश्चात वह गांव में ही अपने बच्चों के साथ रहकर जमीन और जायदाद का देखभाल करती थी। उन्होंने कहा कि 6 माह पूर्व मारने की नीयत से उसके छोटे पुत्र को उक्त आरोपियो ने छत से फेंक दिया था, जिससे वह घायल हो गया था, जिसकी पंचायती भी हुई थी। तब से लेकर वह दुश्मनी साधे हुए था।

दिल्ली में रहकर करता था मज़दूरी

मृतक के बड़े भाई ने कहा कि सूचना मिलने और वह मटोखर गांव पहुंचे थे, जहां देखा कि उसके भाई मृत पड़ा है। उसके शरीर 3 से 4 गोली लगी है। उन्होंने कहा कि उसके भाई 3-4 दिन पहले से दिल्ली से आया था और आज देर शाम अपने ससुराल गया था, जिसके बाद उसकी हत्या की सूचना मिली।

अपराधी प्रवृति का था मृतक

शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में युवक की हत्या हुई है। पत्नी के बयान पर 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा मृतक अपराधी प्रवृति का था, इस पर हत्या, गोलीबारी, लूटपाट सहित कई संगीन मामला शेखपुरा थाना के दर्ज है। हाल ही के दिनों में वह जेल से छूटा था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!