
गुरूवार को मदन अहिल्या महिला कॉलेज में खो-खो खेल में विश्व चैम्पियन बनी नवगछिया की बेटी मोनिका साह का शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्राओं के द्वारा हिमांशु शेखर मिश्रा के अध्यक्षता में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्रो.(डॉ.)राजीव कुमार सिंह, प्रो.सीता देवी तथा प्रो.(डॉ.)राजेंद्र यादव के द्वारा अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर विश्व विजेता बनी मोनिका साह को सम्मानित किया गया।
प्रो.राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मोनिका साह ने कड़ी मेहनत कर विश्व विजेता बनकर नवगछिया का नाम देश में ऊँचा किया है।
प्रो.राजेंद्र यादव ने कहा कि मोनिका ने बाधाओं से सामना करते हुए सच्ची लगन तथा ईमानदारी से परिश्रम कर विश्व चैम्पियन बनकर जिला का नाम विश्व के मानचित्र पर ऊँचा किया है।
उन्होंने छात्राओं को आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूक हो ताकि मेडल जीतकर आवें तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नौकरी पाएं।
इस अवसर पर प्रो.सुशिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र दास, अनीता गुप्ता, राहुल कुमार, अरुण झा, मीणा देवी आदि कि उय्पस्थिति रही।