शेखपुरा
Trending

आग से बचाव को मॉक ड्रिल व जागरूकता अभियान

जन जागरूकता अभियान के तहत आग लगने के कारणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। बिजली शॉर्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर, आतिशबाजी और घूर की आग से बचाव के उपाय बताए गए। पंपलेट बांटकर भी लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के लिए जिले के कई पंचायतों में मॉकड्रिल और जागरूकता अभियान चलाया। फरपर पंचायत, अरियरी वार्ड नंबर 03 में अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों और वार्ड सदस्यों के साथ मॉकड्रिल और बैठक की। ककराड पंचायत, हुसैनाबाद वार्ड नंबर 09, 10 और 05 में भी इसी तरह का अभ्यास किया गया। बेलछी पंचायत, बेलछी वार्ड नंबर 04, उखड़ी पंचायत, जगदीशपुर वार्ड नंबर 13 और 14 में भी मॉकड्रिल हुआ।

शेखोपुरसराय पंचायत, नगर पंचायत वार्ड नंबर 15, गंगटी पंचायत, नगर परिषद वार्ड नंबर 10 और डीहनाजिमत पंचायत, बरबीघा वार्ड नंबर 03 में भी अग्निशमन कर्मियों ने अभ्यास किया। उच्च मध्य विद्यालय, गगौर पंचायत, गगौर वार्ड नंबर 01 में स्थानीय शिक्षकों और छात्रों के साथ मॉकड्रिल और बैठक हुई। सौरभ वर्कशॉप, गगौर पंचायत, वार्ड नंबर 07 और गगौर पंचायत, वार्ड नंबर 06 में भी ग्रामीणों के बीच मॉकड्रिल किया गया।

ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के जरिए भी जागरूक किया गया। जन जागरूकता अभियान के तहत आग लगने के कारणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। बिजली शॉर्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर, आतिशबाजी और घूर की आग से बचाव के उपाय बताए गए। पंपलेट बांटकर भी लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!