लगान वसूली का प्रतिशत कम रहने पर डीएम ने अधिकारियों को चेताया
जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में लगान वसूली का प्रतिशत कम रहने पर सभी अंचलाधिकारियों को पंचायतवार शिविर लगाकर वसूली तेज करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर वसूली करें। हर दिन रिपोर्ट भेजें। कम वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई होगी।

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। लगान वसूली का प्रतिशत कम रहने पर सभी अंचलाधिकारियों को पंचायतवार शिविर लगाकर वसूली तेज करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर वसूली करें। हर दिन रिपोर्ट भेजें। कम वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई होगी।
परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कुल 5774 आवेदन मिले। इनमें से 5431 का निष्पादन हो चुका है। 343 आवेदन लंबित हैं। इन्हें जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया। दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 104150 आवेदन आए। इनमें से 65153 स्वीकृत हुए। शेष आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किए गए। वर्तमान में केवल 0.60 प्रतिशत आवेदन लंबित हैं। इन्हें तय समय में निपटाने को कहा गया।
आधार सीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि कुल जमाबंदी का 86 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष जमाबंदी को जल्द आधार से जोड़ने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी राजस्व कार्य अच्छे से कर रहे हैं। लेकिन रैंकिंग में टॉप बने रहने के लिए लंबित आवेदनों की जांच कर दो से तीन दिन में निष्पादन करें।
सरकारी भूमि को पहले से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। ताकि विकास कार्यों के लिए जमीन का प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध हो सके। अभियान बसेरा-02 के तहत जिन भूमिहीन परिवारों को पहले वास भूमि नहीं मिली, उन्हें भूमि उपलब्ध कराने की अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी और आरओ मौजूद रहे।–