Lakhisarai News : लखीसराय में हास्य व्यंग्य होली विशेषांक रंगोर का 25वां संस्करण पुस्तिका का हुआ लोर्कापण

लखीसराय जिले के नया बाजार दलपट्टी अष्टघटी तालाब स्थित अशोक सम्राट भवन सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला इकाई के तत्वाधान में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन हास्य व्यंग्य होली विशेषांक का 25वां संस्करण “रंगोर’ नामक पुस्तिका का लोर्कापण, सार्वजनिक होली मिलन समारोह एवं महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन बड़े घूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सम्राट द्धारा संपादित हास्य व्यंग्य होली विशेषांक “रंगोर” नामक पुस्तिका का लोर्कापण मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मिथलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि अजीत रंजन, जन सम्पर्क पदाधिकारी बिहार विधान परिषद पटना के द्धारा किया गया।

इस लोर्कापण समारोह में जदयू के जिला अध्यक्ष रामानन्द मंडल, राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, जनसूराज के सुरेश प्रसाद, अमित सागर, वीआईपी के सकलदेव बिन्द, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, सनोज कुमार, जाप नेता रंजय सिंह, रामानुज सिंह, प्रेम सागर यादव, शिवशंकर राम उप सभापति नगर परिषद लखीसराय, धर्मेंद्र कुमार आर्य, रंजन कुमार, सुनील शर्मा, अमरजीत कुमार, प्रो मनोरंजन कुमार, अरबिंद भारती आदि कई गणमान्य लोगो ने भाग लिया।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीएम मिथलेश मिश्र कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक गरिमा से मंडित होली पारस्परिक त्याग, सहयोग, प्रेम और आत्मशक्ति की नींव पर अधारित युवा पत्रकार रंजीत सम्राट द्धारा संपादित हास्य व्यंग्य होली विशेषांक रंगोर एक संदेश देता है जो जीवन को बहुरंगी विधाओं से जोड़कर समाज में शान्ति-स्नेह और सदभाव का वातावरण बना रहे। होली भी रंग-गुलाल से सराबोर होती है और हंसी-ठिठोली, गीत-संगीत, रंग-राग की भी खास कशिश होती है पर इस हुलास में कहीं मर्यादा का अतिक्रमण नहीं होता बल्कि भक्ति की संजीदगी होती है। जिलेवासियों से आपसी भाईचारा, सौहार्द वातावरण में एकता और अखण्डता को बरकारार रखते हुए होली शान्ति से मनाने की अपिल किया।

इस कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध लोकगायक नवल भारती, पंकज भारती, पवन बिहारी, सरगम सम्राट ने होली के गीत -केकरे हाथे कनक पिचकारी, केकरे हाथ अबीरा, अवध मां होली खेलैं रघुवीरा गाकर लोगों के मन मोह लिया । होली गीतों में अवध की फिजा़ का भी सुदंर परिचय देते हुए-चढ़त फगुनवा बउर गए अमवा अउर महुआ, झूम-झूम गांवय सब मगन फगुआ गाने के बाद लोगों के वाह-वाही बटोरे। बड़ी संख्या में लोगों ने मंच के सामने रंग-गुलाल उड़ाते हुए नाचने लगे। मानो ऐसा प्रतित हो रहा था कि इन्द्रधनुषी गगन धरती पर आ गया हो। होली का हुलास शबाब पर था। पंजाबी ढोल व तबला की थाप, डीजे की धुन पर बजते होली गीतों पर सभी झूमते रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने रंग-बिरंगे परिधानों में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते रहे।

आयोजित कार्यक्रम हास्य-व्यंग्य कवि दशरथ महतो, दयाशंकर सिंह बेधड़क, प्रो0 शिवशंकर मिश्र, राजेश्वरी सिंह, रोहित कुमार, भगवान राही, भोला पंडित, देवेंद्र आज़ाद, जीवन पासवान, कृष्णदेव यादव,सुकदेव मोदी ने बारी-बारी से अपनी रचनाओं को सुनाकर होली की रसफ़ुहार से लोगों को भींगाते रहे। अंतिम कड़ी में महामूर्ख सम्मेलन की शुरूआत किया गया, जिसमें सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को फल व फूल का माला पहनाकर उन्हे लंठाधिराज, महामूर्खाधिराज, मुर्खापति, मुर्खानंद आदि से विभुषित किया गया। उन्हें उपहार के तौर पर सिन्दुर, टिकुली, चुड़ी, लहठी, आईना देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को देखकर लोग लोटपोट हो गए। उन्हे उनके सालोंभर के कार्यकलाप को ध्यान रखते हुए टाईटिल देकर सम्मेलन में बूरा ना मानो होली है कहकर विदा किया गया।

जिले के सभी आलाधिकारी के अलावा शहर के अन्य प्रबुद्धजन एवं समाज के हर तबका ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की सफ़लता के लिए आयोजक रंजीत कुमार सम्राट एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (लखीसराय जिला इकाई ) के अध्यक्ष/ पत्रकार सुनिल कुमार, महासचिव राजेश कुमार वर्मा, सुधाकर पाण्डेय, अमलेश पाण्डेय, जेपी सिंह, कुमार हिमांशु, मनीष कुमार गुप्ता, अजय पाण्डेय, चाँद यादव, अजीत यादव, सुशील कुमार की भूमिका अहम रहा। इस अवसर पर जिले के आलाधिकारी, शहर के प्रवुद्धजन पत्रकार बन्धु, सभी राजनैतिक संगठन के सदस्यगण्, व्यवसायी एवं आमजनों ने होली मिलन में हास्य-व्यंग्य कविताओं का जमकर आनंद उठाये।

होली विशेषाक ”रंगोर” पुस्तिका की 25वां सिल्वर जुबली सीजन पर होली के पूर्व भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को बचाते हुए होली विशेषाक रंगोर पुस्तिका का लोकार्पण के मौक़े पर जिला भर के सभी राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार, व्यबसायी सहित सैकड़ो जन सार्वजानिक होली मिलन समरोह की हिस्सा बने।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला इकाई के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार ने की।वहीं, मंच संचालन कवि दशरथ, उद्घोषक ओमप्रकाश स्नेही, मनोज अलकतरा एवं मनोज मेहता ने संयुक्त रूप से किया।